मौनी रॉय ने टीवी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपना जादू चलाया है। एक्ट्रेस बेशक कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि उनका अंदाज सबसे अलग है। और होगा भी कैसे नहीं।
एथनिक लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचाने के लिए बाद अब मौनी ने 'बार्बी' वाला अंदाज दिखा दिया है।
हमेशा की तरह हसीना ने बहुत ज्यादा हैवी कपड़े पहने बिना भी सारी लाइमलाइट लूट ली।
हसीना का पिंक 'बॉर्बी' वाला लुक इतना परफेक्ट है कि इसे देख ट्रोलर्स के कलेजे में भी ठंडक पड़ गई है।
एक्ट्रेस ने इस लुक में खूबसूरती दिखाकर बता दिया कि बिना तामझाम के भी ग्लैमर का तड़का लगाया जा सकता है।
मौनी फोटो में लाइट पिंक कलर का टैंक टॉप पहनी दिख रही हैं। जिसका स्लीवलेस स्टाइल हसीना को स्टाइलिश दिखा रहा है।
साथ ही राउंड शेप वाली हाई नेकलाइन भी लुक को एन्हांस करती नजर आई।
बॉडी फिटेड होने की वजह से मौनी का फिगर भी हाइलाइट हुआ।
इस तरह के टॉप को स्कर्ट के अलावा जींस और ट्राउजर के साथ भी पेयर किया जा सकता है।