अगर आप भी मानसून में घूमने जाना चाहते हैं तो जान लें मानसून में घूमने की ये बेहतरीन जगहें.
महाराष्ट्र का लोनावला एक परफेक्ट ऑप्शन है. यहां की झीलें, झरने और टाइगर्स पॉइंट जैसी जगहें मॉनसून में बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
राजस्थान का यह एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू बरसात में बेहद खूबसूरत लगता है. नक्की झील, दिलवाड़ा मंदिर और हरियाली से घिरी घाटियां इसकी खासियत हैं.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग मानसून में चाय बागान और खिलते फूल एक जादुई अनुभव देते हैं. सूर्योदय के नजारे और टॉय ट्रेन की सवारी आपकी यात्रा को खास बना देंगे.
कर्नाटक की वादियों में बसा कूर्ग मॉनसून में हरियाली की चादर ओढ़ लेता है. यहां की कॉफी प्लांटेशन और झरनों के बीच समय बिताना एक थेरेपी की तरह लगता है.
केरल मुन्नार की यह पहाड़ी जगह मॉनसून में और भी दिलकश हो जाती है. घाटियों में बिखरी हरियाली, चाय के बागान और शांत मौसम इसे एक परफेक्ट रेन ट्रिप बनाते हैं.
मेघालय का चेरापूंजी मानसून के दौरान लिविंग रूट ब्रिज और कोहरे से ढके जंगलों के साथ एक सुखद अनुभव देता है.
सैकड़ों रंगों से सजी उत्तराखंड के चामोली की फूलों की घाटी सिर्फ मानसून में खुलती है, और ट्रेकिंग प्रेमियों को फूलों और बादलों के बीच चलने का सपना सच करती है.
घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध कर्नाटक का अगुंबे बरसात के दौरान हर पल एक नया एडवेंचर मिलता है. इस दौरान मन को काफी शांति मिलती है.
हरी-भरी वादियों, मसालों की खुशबू और झरनों की फुहारों के बीच केरल का वायनाड मानसून में अपने असली रंग में नजर आता है.
गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा मानसून में हरियाली से ढक जाता है, और यहां की झीलों व ठंडी हवा में छुट्टियां बिताना बेहद सुकूनदायक होता है.