मानसून का मौसम स्किन के लिए चुनौती बन जाता है, नमी और गंदगी के कारण स्किन बेजान, डल और चिपचिपी हो जाती है.
मानसून में चुकंदर से स्किन केयर कर हम अपनी स्किन को हेल्दी बना सकते हैं.
चुकंदर का रस लें और उसमें एक चम्मच ताजा दही मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
एक बड़ा चम्मच चुकंदर का रस लें और उसमें शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 10-12 मिनट रखें. यह पैक त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है.
थोड़ा सा चुकंदर रस लें, उसमें पिसी हुई कॉफी और एक चम्मच शहद मिलाएं. चेहरे पर 2 से 3 मिनट स्क्रब करें और धो लें. इससे स्किन क्लीन और ब्राइट हो जाती है.
एक चम्मच चीनी और चुकंदर का रस मिलाकर स्क्रब बनाएं. यह स्किन की डेड लेयर हटाकर उसे फ्रेश लुक देता है.
चुकंदर के रस को आइस ट्रे में डालकर जमा लें. फिर इस क्यूब को कपड़े में लपेटकर चेहरे पर रगड़ें. इससे स्किन को ठंडक और रिफ्रेशमेंट मिलता है.
एलोवेरा जेल में चुकंदर रस मिलाकर एक ठंडा फेस पैक तैयार करें. यह स्किन को सूदिंग करता है और जलन को शांत करता है.
चुकंदर रस को गुलाब जल के साथ मिलाकर एक टोनर की तरह स्प्रे करें. यह स्किन को टोन करता है और रोमछिद्रों को साफ रखता है.