मानसून आते ही नमी और मौसम की गड़बड़ी बालों पर सबसे पहले असर डालती है.
नमी बढ़ने से स्कैल्प पर गंदगी जल्दी जमने लगती है, जिससे बालों का झड़ना अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.
प्याज में मौजूद सल्फर स्कैल्प को पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत करता है. इसे जड़ों में लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर शैम्पू से धो लें. हफ्ते में दो बार लगाएं.
अदरक के पोषक तत्व और जिंजरोल ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं, इसे जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें.
अरंडी, बादाम और नारियल तेल को हल्का गर्म करके सिर में मालिश करने से बालों के रोम सक्रिय होते हैं. इससे बाल मजबूत होते हैं और झड़ना कम होता है.
नारियल का दूध बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है. इसे स्कैल्प पर लगाकर तौलिया लपेटें और 20 मिनट तक रखें.
यह हेयर मास्क बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ-साथ बालों को टूटने से भी बचाता है. इसे 20 मिनट लगाने के बाद शैम्पू करें और फर्क देखें.
एलोवेरा स्कैल्प को कूलिंग देता है और एंटीसेप्टिक गुणों से बालों को झड़ने से रोकता है. ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.