बारिश में स्वस्थ रहने के इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.
बारिश में शरीर को अंदरूनी गर्मी देने के लिए गुड़ का सेवन करें. आप गुड़ का हलवा, गुड़ का राब जैसी चीज़ें खा सकते हैं.
बारिश के दिनों में भुने चने खाएं, इनसे पेराडॉक्सिन मिलता है जो इम्यूनिटी बढ़ाता है, बारिश में जामुन, सेब, अनार, पपीता जैसे फल खाना बहुत फायदेमंद है.
बारिश में अदरक, काली मिर्च, शहद, दालचीनी और तुलसी के पत्तों वाली हर्बल टी लें. इनसे आपकी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होगी.
बारिश में ड्राई फ्रूट्स रोस्ट कर के लें. इनसे आपको विटामिन ई और हेल्दी फैट्स मिलेंगे जो इस मौसम के दौरान आपको स्वस्थ रखेंगे.
बारिश में पंपकिन सीड्स, सनफ्लॉवर सीड्स, अलसी आदि सीड्स भूनकर लें. इनसे आपको ज़िक मिलेगा जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाएगा.
बारिश में कच्चा सलाद लेने के बजाय उबली सब्जियां लें, इस मौसम में साबुत अनाज काले चने, छोले, ब्राउन राइस, मिलेट्स आदि बढ़ाएं ओट्स लें.
मानसून में कड़वी लगने वाली चीज़ें जैसे करेला, नीम की पत्तियां, मेथी के बीज आपके लिए अमृत समान हैं. ये संक्रमण से बचाते हैं.
बारिश में पीने के पानी की शुद्धता का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. प्यूरिफाइड वॉटर की सुविधा न हो तो पानी उबाल लें.