बारिश में समोसा-कचौड़ी कम खाएं और बिना चटनी के खाएं. चटनी के जल्दी खराब होने और फंगस लगने की भी संभावना रहती है.
मनपसंद स्नैक्स में कटा प्याज और धनिया न डलवाएं. ये आपके पेट में इंफेक्शन का कारण बनेंगे.
बारिश में पहले से कटे हुए फलों से बनी फ्रूट चाट न खाएं. इसमें बैक्टीरिया पनपने का खतरा होता है.
बारिश में गोलगप्पे खाने से खुद को रोकें. दूषित पानी के चलते खोमचे-ठेले के ये गोलगप्पे आपको बीमार बनाएंगे.
बारिश में मसालेदार, भारी खाना खाने से एसिडिटी, अपच और बेचैनी हो सकती है.
पालक, मेथी, पत्तागोभी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में कीटाणु होते और तेजी से पनपते हैं. बारिश में इनका सेवन न करें.
बारिश में फिज़ी ड्रिंक्स से बचें. इससे पेट में जलन, अपच, गले में खराश और सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
बारिश में बासी खाना खाने से फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है, मानसून के दौरान सी फूड अवाइड करें.