लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी एक और बेहतरीन कार लॉन्च कर दी है।

5 सितंबर 2024 को कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक EQS 680 Maybach को लॉन्च किया है
इससे पहले इस एसयूवी को पिछले साल अप्रैल 2023 में दुनिया भर के बाजारों में पेश किया गया था।
नई मर्सिडीज-बेंज EQS 680 Maybach में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो इसे और भी खास बनाते हैं।
इसमें कनेक्टेड एलईडी हेडलाइट और टेललैंप, मूड के हिसाब से बदलने वाले एंबिएंट लाइट्स जैसे छोटे लेकिन ज़रूरी फीचर्स मौजूद हैं।
गाने सुनने के शौकीनों के लिए इसमें 15 स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है जो आपको बेहतरीन ऑडियो का अनुभव देगा।
इसके अलावा, इसमें आरामदायक लैदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स, पावर्ड कर्टेन, पीछे बैठने वालों के लिए मनोरंजन की स्क्रीन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो इस कार को और भी आरामदायक बनाते हैं।
इसमें 360 डिग्री कैमरा, और हाथों के इशारों से काम करने वाला जेस्चर कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।
इस कार में चारों सीटों के लिए गरम और ठंडी हवा देने वाले हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, 21 इंच अलॉय व्हील्स, खुलेपन का अहसास कराने वाले दो पैनोरमिक सनरूफ दिए गए है।
सुरक्षा के लिए 11 एयरबैग्स, Level-2 ADAS, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, और ड्राइविंग के लिए ईको, स्पोर्ट्स, मेबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे ज़बरदस्त फीचर्स भी इस कार को और भी ख़ास बनाते हैं।
EQS 680 Maybach में 107.8 kWh की क्षमता वाली बहुत ही पावरफुल बैटरी लगी है।
साथ ही इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। यह मोटर 658 बीएचपी की पावर और 950 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।
यह कार एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर सकती है।
यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.4 सेकंड में पकड़ सकती है।
220kW फास्ट चार्जर से इसे 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
मर्सिडीज ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक मेबैक कार को भारत में 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है।