प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या महिला और पुरुष दोनों को होती है.
अगर प्राइवेट पार्ट की ठीक से साफ सफाई नहीं की जाए तो प्राइवेट पार्ट में खुजली हो सकती है.
अगर पुरुष के प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें.
प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है तो सबसे पहले साफ-सफाई रखें, दिन में 1–2 बार साफ पानी से धोकर अच्छे से सुखाये.
हमेशा ढीला सूती अंडरवियर पहनें और इसे रोज बदलें, इतना ही नहीं पसीना होने पर तुरंत कपड़े बदलें.
प्राइवेट पार्ट को साफ करके एंटी-फंगल पाउडर लगाएं.
ध्यान रहे, प्राइवेट पार्ट की सफाई में तेज खुशबू वाले साबुन-स्प्रे इस्तेमाल न करें.
खुजली होने पर खुजलाएं नहीं अगर 2–3 दिन में आराम न मिले तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ.