पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लोन घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है.
मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप का मालिक रहा है जिसके भारत में 4,000 से ज्यादा और दूसरे देशों में स्टोर थे. जिसका विज्ञापन बॉलीवुड स्टार भी करते थे.
चोकसी की कंपनी और नीरव मोदी की कंपनी व अन्य ने कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके PNB के साथ धोखाधड़ी कर 14,000 करोड़ रुपए लोन लिया था.
इसका खुलासा जनवरी 2018 में हुआ. लेकिन उससे पहले ही 2017 में मेहुल चोकसी भारत से भाग गया था और एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी.
इस मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा मेहुल चोकसी के खिलाफ CBI और ED के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामलों में जांच शुरू की.
साल 2021 में क्यूबा जाने के दौरान उसे डोमिनिका में उसे पकड़ा गया था, लेकिन 51 दिन जेल में रहने के बाद ब्रिटिश क्वीन की प्रिवी काउंसिल से उसे राहत मिल गई थी.
इसके बाद भी CBI और ED ने उस पर नजर बनाए रखी. पिछले साल पता चला वो बेल्जियम में है. वो कैंसर का इलाज करवाने के बहाने बेल्जियम पहुंचा था.
सीबीआई और ईडी ने बेल्जियम को मेहुल चोकसी के खिलाफ धोखाधड़ी के दस्तावेज और मुंबई कोर्ट की ओर से जारी गिरफ्तारी वारंट शेयर किए.
बेल्जियम सरकार ने एक्शन लिया और मेहलु चोकसी को हिरासत में लिया. सूत्रों के मुताबिक़ वह बेल्जियम से भागकर स्विट्ज़रलैंड भागने की योजना बना रहा था.
बेल्जियम पुलिस ने 12 अप्रैल को मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया. अब भारतीय अधिकारी उसे भारत लाने की तैयारी कर रहे हैं.
बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद मेहुल चोकसी ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत मांगी है