लड़कियों को मेहंदी लगाने का बहुत शौक होता है.भाई की कलाई पर राखी बांधते समय मेहंदी रचे उनके हाथ बहुत सुन्दर लगते हैं.
अन्य त्योहारों पर भी महिलाएं बहुत मेहनत से मेहंदी लगाती हैं. मेहंदी आर्टिस्ट की मदद भी लेती हैं.
लेकिन मेहंदी लगाना या लगवाना एक बहुत टाइम टेकिंग काम है. बारीक मेहंदी लगाने में तो बहुत ज्यादा समय लगता है.
लेकिन अब मेहंदी स्टैंसिल की बदौलत बारीक मेहंदी लगाना भी बहुत आसान हो गया है.
इनकी मदद से आप हाथ भर-भर के मेहंदी अपने आप लगा सकती हैं वो भी मिनटों में.
इसके लिए अपने हाथ साफ कर लें। और कागज से स्टैंसिल निकाल कर हाथ पर चिपका लें.
अब इसपर मेहंदी भर दें और सूखने दें। इसके बाद स्टैंसिल को निकाल दें और हाथ धो लें.
आपके हाथ खूबसूरत बारीक मेहंदी से सज जाएंगे.
मेहंदी स्टैंसिल आप ऑनलाइन बहुत कम दामों पर खरीद सकती हैं.