ज्योतिष शास्त्र में शरीर के हर हिस्से के तिल के अलग अलग अर्थ होते है.
तिल से व्यक्ति के व्यक्तिव के बारे में पता किया जा सकता है.
ज्योतिष शास्त्र और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हर तिल का कोई न कोई संकेत होता है.
इसी तरह महिलाओं के प्राइवेट पार्ट(वजाइना ) पर तिल होने के भी कई मतलब होते हैं.
जिन महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के बाईं ओर तिल होता है वे बहुत ही कामुक स्वभाव की होती है.
बाईं ओर तिल वाली महिलाओं के अवैध सम्बन्ध की संभावना होती है.
जिन महिलाओं के योनि के ठीक ऊपर तिल होता है वे दिखने में आकर्षक होती हैं. सभी उनकी ओर अट्रैक्ट हो जाते हैं.
जिनके दाहिनी ओर तिल होता है वे अपने पार्टनर के लिए ईमानदार होती हैं. इनका वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.