सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब रूखे और बेजान बालों के लिए घर पर मेयोनीज़ स्पा की सलाह देते हैं.
वही वैज मेयोनीज़ जिसका स्वाद आप बर्गर या सैंडविच के साथ लेते हैं.
इसके लिए आप अपने बालों को हल्का सा गीला करें और बालों की छोटी लटें ले-लेकर उन पर मेयोनीज़ को रब करते हुए लगाएं.
अब एक गर्म टॉवेल से बालों को स्कैल्प की ओर करते हुए लपेटें. गर्म पानी से निकले इस भाप छोड़ते टाॅवेल को लपेटने से मेयोनीज़ का असर आपके पूरे बालों पर ईवनली होगा.
अब आधे घंटे तक बालों को इसी तरह कवर करके रखें.
इसके बाद बालों को रिंस करें और माइल्ड शैंपू से धो लें.
आप देखेंगे कि पहले इस्तेमाल से ही आपके बालों में जान लौट आई है.
आपके बाल सिल्की और स्मूद हो जायेंगे.