OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए नया ChatGPT Go प्लान लॉन्च किया है।
सबसे खास बात यह है कि इसे सीधे UPI पेमेंट से सब्सक्राइब किया जा सकता है।
यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी एक देश के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है।
अब तक भारतीय यूज़र्स को ChatGPT का फ्री वर्ज़न, Plus और Pro प्लान्स ही उपलब्ध थे।
लेकिन नए Go प्लान को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कीमत 399 रुपये प्रति माह में ज्यादा सुविधाएं राखी गई हैं।
कंपनी ने बताया कि भारत अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है और इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
ChatGPT Go की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह Plus प्लान (₹1,999/माह) से काफी सस्ता है। फिर भी इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
फायदे?:- यूज़र्स को फ्री वर्ज़न से 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, रोजाना AI इमेज जनरेशन की सुविधा, फाइल अपलोड करने का विकल्प, पर्सनलाइज्ड चैट के लिए दोगुनी मेमोरी मिलेगी।
ChatGPT Go प्लान के साथ पहली बार UPI पेमेंट का विकल्प जोड़ा गया है। इससे लाखों यूज़र्स के लिए सब्सक्रिप्शन लेना आसान हो जाएगा।
Go प्लान खास तौर पर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें डेली बेसिस पर AI टूल्स की जरूरत पड़ती है।
Plus-Pro और नया Go प्लान की कीमत:- Go प्लान (₹399/माह), Plus प्लान (₹1,999/माह), Pro प्लान (₹19,900/माह)
ChatGPT की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर सब्सक्राइब किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है।