सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इनकी पूजा से सभी दुःख दूर हो जाते हैं.
हनुमान जी शक्ति, शांति, बुद्धि, और भक्ति के देवता है अगर इनकी श्रद्धा भक्ति से पूजा की जाए तो इनकी कृपा से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए कुछ उपाय करना लाभकारी हो सकता है तो चलिए जानते हैं.
मंगलवार के दिन बजरंगबली की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे सरल उपाय है.
मंगलवार के दिन राम जी संग बजरंगबली की पूजा करें, साथ ही राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें, इससे सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
हनुमान जी को सिंदूर बहुत ज्यादा प्रिय है मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और उनके बाएं पैर से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाए.
मंगलवार के दिन "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें.
हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद बहुत पसंद है इस दिन बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से वह प्रसन्न होते हैं.