Mangal Lakshmi Exclusive:मंगल के सामने आएगा बड़ा सच,अदित छोड़ेगा मंगल को

Image-Social Media
मंगल लक्ष्मी के लेटेस्टे एपिसोड में अक्षत किडनेप होनेवाला था,तभी मंगल नें उसे बचा लिया।
Image-Social Media
उस वक्त अदित भी वहां आ जाता है और सबके लिए मंगल को दोषी ठहराता है,मंगल की बात नहीं सुनता और अक्षत को लेकर चला जाता है
Image-Social Media
मंगल को लगता है जब अदित ने अक्षत को लाने को कहा तो फिर क्यों नहीं आये और ये सब सौम्या की चाल रहती है मंगल को घर से निकालने की।
Image-Social Media
सौम्या ने अदित की आवाज में मंगल को फोन करके कहती है कि वो अक्षत को स्कूल से लेकर आएगा, तुम लक्ष्मी के घर चली जाओं।
Image-Social Media
इधर बुआ और मीडिया की वजह से कार्तिक और लक्ष्मी के बीच की दुरिया मिटती नजर आती है,तभी गायत्री नयी चाल चल देती है।
Image-Social Media
गणेश पूजन के बाद लक्ष्मी के सामने गायत्री का सच आएगा, जिससे वो कार्तिक बताएगी।
Image-Social Media
आने वाले एपिसोड मे मंगल के सामने सौम्या और अदित ते रिश्ते का सच सामने आएगा। मंगल ये जानकर बड़ा फैसला लेगी।
Image-Social Media
मंगल अदित को छोड़ने का फैसला लेगी जो कुसुम को पसंद नही आएगा। लेकिन मंगल इस बार अपने आत्म सम्मान से समझौता नहीं करेगाी।
Image-Social Media