बचपन से ही पुरुष खड़े होकर पेशाब करते हैं.
पब्लिक प्लेस हो या ऑफिस, या फिर घर पुरुष खड़े होकर पेशाब करते हैं.
पुरुषों के लिए बने टॉयलेट भी ऐसे ही होते हैं जिनमें खड़े होकर यूरिन किया जा सके.
लेकिन क्या आप जानते हैं पुरुषों को खड़े होकर पेशाब नहीं करना चाहिए, यह नुकसानदायक होता है.
खड़े होकर पेशाब करने से मूत्राशय पूरी तरह खाली नहीं हो पाता और कुछ बूंदें अंदर रह जाती हैं, जिससे infection हो सकता है.
ऐसा करने से बार-बार पेशाब लगने की समस्या हो सकती है.
खड़े होकर पेशाब करने से प्रोस्टेट संबंधित समस्याएं वाले पुरुष के प्रोस्टेट पर ज़्यादा दबाव हो सकता है.
खड़े होकर पेशाब करने से छीटें कपड़ों, पैरों और टॉयलेट सीट पर पड़ते हैं जो गन्दी फैलाते हैं.