कहा जाता सीने पर बाल मर्दानगी की निशानी होती है.
वहीँ, आजकल के पुरुष बॉडी को दिखाने के लिए छाती के बाल हटाना पसंद करते हैं.
फिर भी बहुत लोगों के मन में कन्फ्यूजन होता है सीने के बाल शेव करना चाहिए या नहीं.
छाती के बाल साफ करने के फायदे और नुकसान दोनों है.
सीने के बाल साफ करने से बाल की वजह से पसीना और धूल कम फँसती है, जिससे बदबू और बैक्टीरिया नहीं होता.
बाल शेव करने से फंगल इंफेक्शन, खुजली और घमौरियों से बचाव होता है.
बाल शेव करने से स्किन की केयर और ट्रीटमेंट आसान होता है साथ ही अच्छा लुक मिलता है.
वहीँ, बाल रखने से यह स्किन को प्रोटेक्शन मिलती है, जो मिट्टी और बैक्टीरिया से बचाते हैं.