कई पुरुष प्राइवेट पार्ट के बाल साफ़ करते हैं. जो हाइजीन के लिए अच्छा होता है.
प्राइवेट पार्ट के बाल पसीना और गंदगी के कारण इंफेक्शन की वजह बन सकते हैं. ऐसे हटाना जरुरी होता है.
लेकिन प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे हटाएं, शेव करें या वैक्स या फिर हेयर रिमूवल क्रीम इसे लेकर कन्फ्यूज्ड रहते हैं.
तो चलिए जानते हैं प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए सबसे सुरक्षित और असरदार तरीका क्या है.
बाल हटाने का सबसे कॉमन सस्ता तरीका शेविंग है. लेकिन इसमें कट, जलन, इंग्रोन हेयर का डर रहता है.
कुछ लोग हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जो कि बेहद आसान है. हालाँकि इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें वरना जलन या एलर्जी हो सकती है.
बाल हटाने के वैक्सिंग बहुत दर्दनाक तरीका है. हालाँकि इसमें बाल देर से निकलते हैं.
बाल हटाने का बेस्ट और सेफ तरीका ट्रिमर से काटना है. इसमें बालों पूरी तरह शेव नही किया जाता है. इससे न कटने और न एलर्जी का डर होता है.