आज 19 जनवरी 2026 से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. 27 जनवरी 2026 तक चलेगा.
गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों मेंगुप्त तरीके से माँ दुर्गा की उपासना, साधना और मंत्र जाप व तांत्रिक क्रियाएं की जाती हैं.
गुप्त नवरात्र की प्रतिपदा तिथि 19 जनवरी रात 1 बजकर 21 मिनट से शुरू हो चुकी है.
वहीँ, घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 7 बजकर 14 मिनट से शुरू हो चुका है. जो सुबह 10.46 मिनट तक रहेगा.
घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
कलश स्थापना के लिए घर को साफ-सुथरा और स्न्नान करके लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. फिर मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश स्थापना करें.
कलश में जल भरकर आम पत्ता और ऊपर नारियल रखें. फिर माँ को रोली, अक्षत, फूल, सिंदूर, चुनरी और भोग अर्पित करें. दीप जलाएं और धूप दिखाएं.
दुर्गा सप्तशती, चंडी पाठ या बीज मंत्रों का जप करके माता के व्रत का संकल्प लें.