माधुरी के साथ एक्टर ने किया घिनौना हरकत, जल्दबाजी में हो गए थे बेकाबू...
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वही अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है.
दिए इस इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने उस पुराने समय को याद किया, जब वो इस इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ही की थी.
माधुरी दीक्षित ने बताया कि जब वह फिल्म 'दयावान' कर रही थीं, तब वह इंडस्ट्री में नई थीं. उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह सीन पर्दे पर इतना बोल्ड और लंबा दिखेगा.
माधुरी ने कहा, मैं इतनी शर्मिंदा थी कि मैंने तय कर लिया कि अब से मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगी.” माधुरी ने यह भी बताया कि "आज भी जब वह उस सीन को देखती हूं, तो बड़ा धक्का लगता है.'
फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना लीड रोल में थे और माधुरी उनके अपोजिट थीं. उस दौर में, यानी 80 के दशक में, फिल्मों में इतने इंटेंस और लंबे किसिंग सीन दिखाना नॉर्मल बात नहीं थी.
जब फिल्म रिलीज हुई, तो उस किसिंग सीन ने इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया. वहीं लोग भी बेहद हैरान थे कि एक नई एक्ट्रेस ने इतने बड़े सुपरस्टार के साथ ऐसा सीन कैसे दे दिया.
आज भी यह सीन बहुत चर्चाओं में रहता है. यह किसिंग सीन बॉलीवुड के सबसे कॉन्ट्रोवर्सी वाले किसिंग सीन में एक था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉट के दौरान विनोद खन्ना 'आउट ऑफ कंट्रोल' हो गए थे. उन्होंने किस को जरूरत से ज्यादा लंबा खींच दिया था. कहा जाता है कि इस घटना के बाद माधुरी दीक्षित सेट पर ही रोने लगी थीं और काफी परेशान हो गई थीं.
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद जब माधुरी ने फाइनल कट देखा, तो वह हैरान रह गईं. माधुरी ने डायरेक्टर फिरोज खान से उस सीन को फिल्म से हटाने के लिए कहा, लेकिन फिरोज खान ने सीन हटाने से इनकार कर दिया.
इस विवाद के बाद मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा गया था. यहां तक कि ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि उस सीन को फिल्म में बनाए रखने के लिए माधुरी दीक्षित को 1 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम दी गई थी. हालांकि इसके बारे में कभी ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया और ना ही माधुरी दीक्षित ने कभी कुछ कहा.