बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
बीती रात मुंबई में जाह्नवी कपूर की फिल्म होमबाउंड की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
जिसमें शामिल होने के लिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के लुक को रीक्रिएट किया.
जाह्नवी कपूर ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस जाह्नवी इस लुक में बिल्कुल ही अपनी मां की कार्बन कॉपी नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस जाह्नवी ने अपनी मां की इस खूबसूरत साड़ी के साथ में हैवी ज्वेलरी भी पहन रखी है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी ने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है.
जाह्नवी ने माथे पर मैचिंग ब्लू बिंदी लगाई है. डार्क काजल और लाइनर से उन्होंने खुद को परफेक्ट लुक दिया है.
एक्ट्रेस जाह्नवी ने अपनी मां की तरह ही ग्लोसी मेकअप किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगी हैं.
जाह्नवी को अपनी दिवंगत मां के आउटफिट में देखकर उनके प्रशंसक भावुक हो गए.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'श्री देवी जी की याद आ गई.' दूसरे ने लिखा, 'यह श्रीदेवी का आउटफिट है जो उन्होंने विरुष्का के रिसेप्शन में पहना था.'
बता दें कि, जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'होमबाउंड' का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है.