आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है नवरात्रि की साधना का ​सातवां दिन बेहद खास माना गया है.
सप्तमी तिथि पर माँ दुर्गा के सप्तम रूप देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है.
मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन की सारी बाधाएं और भय दूर होते हैं. साथ ही नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
मां कालरात्रि की पूजा के दौरान कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए जो बेहद शुभ होता है.
बीज मंत्र - 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नम:'
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नमः
स्तुति मंत्र- या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
ध्यान मंत्र- एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता. लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी. वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा. वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी