सोशल मीडिया पर भी इन दिनों नवरात्रों की धूम है. हर रोज़ नए-नए दुर्गा पूजा पंडालों के खूबसूरत और भव्य वीडियो वायरल होते रहते हैं.

इन्हीं पंडालों में से एक पंडाल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें माता रानी के पंडाल को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के माँ दुर्गा मंडल की देशभर में चर्चा हो रही है.
दुर्गा मंडल को इस बार माता रानी के पंडाल को बेहद अनोखे अंदाज में सजाया है.
पंडाल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है.
पंडाल नरसिंहपुर के जय हनुमान दुर्गा मंडल का है. पंडाल को अलग तरह से दिखाने के लिए इसकी सजावट नोटों से की गयी है.
पंडाल की सजावट के लिए 51 लाख नोटों का इस्तेमाल हुआ है. पंडाल बनाने के लिए बाहर कलाकारों मंगाए गए थे.
कलाकारों ने10, 20, 50 से 500 रुपये तक के नोटों का इस्तेमाल किया गया है. अलग अलग रंग के नोट से झालर बनाकर पंडाल को सजाया गया है.
समिति के आयोजक सदस्य ने बताया कि सजावट के दौरान नोटों का इस्तेमाल इस तरह किया गया है कि नोट खराब न हो.
दूसरी तरफ यह यूनिक पंडाल लोगों के बीच विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं.
इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.