भारत के बाहर भी कई ऐसे देश हैं, जहां रहना, खाना और घूमना भारत के कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स से भी सस्ता पड़ता है.
थाईलैंड में 1200-1500 रूपए प्रतिदिन खर्च में बैंकॉक की रौनक, फुकेत के समुंदर, पटाया की नाइट लाइफ, शॉपिंग, थाई मसाज और फ्लोटिंग मार्केट्स भी ट्रैवलर्स की पसंद हैं.
भारत का पड़ोसी देश नेपाल जहां 1000-2000 रूपए में हिमालय की गोद में ट्रेकिंग, पशुपतिनाथ मंदिर और बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी की यात्रा हो जाती है. पासपोर्ट की जरूरत भी नहीं है.
सिंगापुर 1700-2000 रूपए प्रतिदिन में मरीना बे, सेंटोसा आइलैंड और यूनिवर्सल स्टूडियो जैसी हाई-टेक जगहों की सैर कर सकते हैं. शुद्ध और सुरक्षित वातावरण के लिए फैमिली ट्रैवल के लिए बेस्ट.
दुबई और अबू धाबी जैसे ग्लैमरस शहरों में 1700 से 2200 रूपए प्रतिदिन के खर्च में बुर्ज खलीफा, रेगिस्तान सफारी और शॉपिंग मॉल्स की दुनिया देख सकते हैं.
वियतनाम 1000-1500 रूपए प्रतिदिन में हनोई, हा लॉन्ग बे और हो ची मिन्ह जैसे शहरों में आप क्रूज, कल्चर टूर और वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. खाने-पीने का खर्च भी कम है.
भूटान 1500 रूपए प्रतिदिन में हिमालय की गोद, बौद्ध संस्कृति और प्राकृतिक शांति. ट्रैशिगंग, थिम्पू और दोचुला पास जैसे स्थल इसे मेडिटेटिव ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाते हैं.
भारत के कुछ टूरिस्ट स्पॉट जैसे मनाली या गोवा में होटल और ट्रैवल जितना खर्च आता है, उतने में ही इन देशों में विदेश यात्रा संभव है.
अक्टूबर से मार्च तक का समय इन जगहों की यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त होता है, जब मौसम ठंडा और भीड़ भी कम होती है.