हर कोई चाहता है कि उसे अपनी पसंद का जीवनसाथी मिले. इसके लिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं.
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ उपाय बताए गए हैं.
मनचाहा वर पाने के लिए सोमवार को मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूजा करें और 108 बेलपत्र अर्पित करें.
सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें और ‘’ॐ नमः शिवाय’’ मंत्र का जाप करें.
शुक्रवार से 21 दिनों तक राधा-कृष्ण के मंदिर जाएं और ’ॐ कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय’’ मंत्र का 21 बार जाप करें. फिर मिश्री और लाल फूल चढ़ाएं.
मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति की लाल फूल से पूजा करें और "पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।। " मंत्र का जाप करें.
पूर्णिमा के दिन श्री कृष्ण के मंदिर में इत्र, बांसुरी और पान चढ़ाएं और 21 दिन तक ‘’ॐ कामदेवाय नमः’’ मंत्र का 11 बार जाप करें.
11 दिनों तक लगातार कृष्ण मंदिर जाकर, "ॐ ह्रुं ह्रीं क्लीं कृष्णाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप कर सकते हैं, जो कि एक अच्छी आध्यात्मिक साधना हो सकती है.
सोमवार के दिन किसी शिव मंदिर में जाकर पांच फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं.
मनचाहा वर पाने के लिए गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को सोमवार के दिन पढ़ें.