लिवर हमारे शरीर का जरुरी हिस्सा है अगर यह खराब हो जाये तो शरीर पर बुरा असर पड़ता है.
लिवर खराब होने से पहले शरीर पर कई तरह के दिखने शुरू हो जाते हैं.
लिवर खराब होने से पहले चेहरे पर भी कई लक्षण दिखते हैं जिसपर समय रहते ध्यान दे दिया जाए तो लिवर की बीमारियों से बचा जा सकता है.
त्वचा और आंखों में पीलापन लिवर में कुछ गड़बड़ी के संकेत हैं.
लिवर डैमेज होने पर स्किन पर छोटे लाल निशान दिखते हैं
आंखों के नीचे काले धब्बे दिखना लिवर डैमेज का संकेत है.
लिवर की समस्या होने पर चेहरे और आंखों के नीचे सूजन आ सकती है.
चेहरा बेजान और थका हुआ दिखता है तो हो सकता है यह लिवर की समस्या का संकेत है.