ठंड का मौसम शुरू हो चुका है, शुष्क मौसम में होठों से पपड़ी निकलने लगी है.

हम आपको बताएंगे कैसे आप ठण्ड के मौसम में अपने होठों का ध्यान रख सकते हैं.

होठों में शहद और शक्कर का पेस्ट बनाकर स्क्रब करें.

घर से बाहर निकलने पर SPF वाले लिपबाम लगाकर बाहर निकलें.

होठों पर घी लगाने से उसमें मौजूद तत्व फटे होठों के हिल करते हैं.

होठों पर नारियल तेल लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है.

गुलाब की पंखुडियों को पीसकर दुध के साथ मिलाकर होठों में लगाने से होठ खुबसूरत हो जाते हैं.

इसके साथ ही ढेर सारा पानी भी पीना चाहिए.