सर्दी में होंठों की ऐसे करें केयर, रहेंगे साॅफ्ट और पिंक
सर्दी के मौसम में भी पर्याप्त पानी पिएं. डिहाइड्रेशन से होंठ ज्यादा फटते हैं.
सर्दियों में हफ्ते में दो से तीन बार अपने होठों को स्क्रब करें.
जब भी आप अपने होठों को स्क्रब करें उसके बाद इन्हें मॉइश्चराइज जरूर करें. आप पेट्रोलियम जैली या ऐलोवेरा जैल लगा सकते हैं या खीरे के स्लाइस से हल्का रब करें.
घर में रहने के दौरान आप अपने होठों पर घी या शहद भी लगा सकते हैं.
सर्दियों में भी सूरज की यूवी किरणों से नुकसान होता है. बाहर निकलते वक्त SPF 30 वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें या फिर स्कार्फ से अपने होठों को कवर करके रखें.
रात को सोने से पहले नाभि पर सरसों के तेल की दो-तीन बंदे डालें.
होंठ सूखते महसूस हों तो भी उन पर जीभ ना फिराएं। लिप लिंकिंग की यह आदत आपके होठों को और सुखाती है.