इस साल कंपनी ने इसमें नई चेसिस मैटेरियल का इस्तेमाल किया है, जो इसे ज्यादा मजबूत बनाती है. इसमें ऑन डिवाइस और क्लाउड बेस्ड AI टूल्स का सपोर्ट मिलता है.
कंपनी ने बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर की है और परफॉर्मेंस को भी अपग्रेड किया है. हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर LG ने कोई खास जानकारी नहीं दी है.
2026 LG Gram में कंपनी ने नए मैटेरियल Aerominum का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि ये वजन को कम करता है और डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाता है.
इस मैटेरियल का इस्तेमाल चेसिस में किया गया है और इसे मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है. कंपनी का दावा है कि अपग्रेडेड डिजाइन स्क्रैच रेजिस्टेंट है.
इस सीरीज के कुछ मॉडल्स में ऑन डिवाइस और क्लाउड बेस्ड AI फीचर्स दोनों मिलते हैं. ये लैपटॉप्स Microsoft Copilot+ PC फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा.
वैसे कंपनी ने इसमें कुछ ऑन-डिवाइस AI फीचर्स भी जोड़े हैं. इन डिवाइसेस को मल्टीटास्किंग, प्रोडक्टिविटी टास्क और AI असिस्टेड वर्कफ्लो को हैंडल करने के लिए डिजाइन किया गया है.
LG इसमें नए कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़ रही है. लाइनअप में अपडेटेड Gram Link फीचर मिलेगा, जो फाइल शेयरिंग और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा देगा.
इसका इस्तेमाल करके एंड्रॉयड, iOS और webOS बेस्ड टीवी तीनों ही प्लेटफॉर्म पर फाइल शेयर की जा सकेंगी.
LG Gram Pro 17 मॉडल में 17-inch की WQXGA LCD स्क्रीन मिलेगी. इसमें NVIDIA GeForce RTX 5050 GPU और 8GB GDDR7 RAM दिया गया है.
कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस कम वजन और हाई परफॉर्मेंस वाले होंगे. हालांकि, ये मॉडल्स भारत में नहीं मिलेंगे. कंपनी इन्हें अमेरिकी बाजार में ही बेचेगी.
LG का दावा है कि ये दुनिया का सबसे हल्का 17-inch का RTX लैपटॉप है. साथ ही कंपनी ने 16-inch का LG Gram Pro पेश किया है.
इसमें WQXGA+ OLED डिस्प्ले मिलता है. ये डिवाइस Intel Core Ultra प्रोसेसर के साथ आएगा. इस पर मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकेगी.