दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में गोबर को लेकर एक बार फिर हंगामा हो गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला ने गोबर से C ब्लॉक की क्लासरूम की दीवारों को पोत दिया.
प्रिंसिपल ने कहा था कि यह रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है. क्लास रूम को ठंडा रखने के लिए ये देशी तरीके अपनाए जा रहे हैं.
प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसमे वो दिवार को गोबर से लिपते हुए नजर आ रही है.
वीडियो सामने आने के बाद वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह ने प्राचार्य प्रो. प्रत्युष वत्सला को फटकार लगाई है.
वाइस चांसलर ने कहा- अगर इस तरीके से कमरों में गर्मी कम हो सकती है तो प्रिंसिपल यह प्रयोग अपने घर और ऑफिस में करें. कॉलेज के पास फंड की कमी नहीं है.
बताया जा रहा है कॉलेज परिसर में एक गोकुल धाम हैं जिसमें दो से तीन गायें भी पाली हुई हैं. डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस पर कहा है कि गाय पालने को लेकर नियम के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
इधर, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष और NSUI नेता रौनक खत्री और छात्रों ने प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगा दिया.
अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि जो रिसर्च उन्होंने की है, वो रिसर्च यहां भी लागू होनी चाहिए. यहां होगी लागू, पूरी तरह से लागू होगी. ठंडक तो सबको मिलनी चाहिए.
जिसके बाद अध्यक्ष रौनक खत्री ने ऑफिस की दीवारों और वॉशरूम को गोबर पोत डाला.