पुरुषों की प्रजनन क्षमता की समस्या दूर करने में लौंग मददगार है. लौंग में विटामिन C, विटामिन K, मैंगनीज़, फाइबर, फ्लेवोनॉइड्स और पॉलीफेनॉल्स जैसे कई गुण होते हैं. जो पुरुषों के लिए जरुरी है.
आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के अनुसार, लौंग के सेवन से स्पर्म काउंट और क़्वालिटी बढ़ती है. टेस्टोस्टेरोन स्तर में सुधार होता है. यौन इक्छा बढ़ती है.
प्रजनन क्षमता और Sperm count बढ़ाने के लिए लौंग का सेवन कई तरह से किया जा सकता है.
रात को सोने से पहले 1–2 लौंग कूट लें और दूध के साथ गर्म करके पियें.
2-3 लौंग को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट पियें.
लौंग का पाउडर और शहद को मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन करें.
सुबह खाली पेट 1-2 लौंग को अच्छे से चबाएँ, फिर पानी पी लें.
सुबह खाली पेट लौंग और मिश्री का पाउडर का गुनगुने दूध/पानी के साथ सेवन करें.