बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस लुक में सबका ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर ने फिर एक बार तहलका मचा दिया है.
बता दें कि, 23 साल की उम्र में अवनीत कौर ने इतना बड़ा मुकाब हासिल किया है. जहां बड़े-बड़े स्टार नहीं कर पाए.
एक समय अवनीत कौर ने टीवी शो 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' में प्यारी-सी ‘राजकुमारी यास्मीन’ के रूप में जानी जाती थीं.
इतना ही नहीं अवनीत अक्सर अपने हॉट-सेक्सी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहती है. जिसे देख उनके चाहने वाले चौंका जाते है.
हाल ही में अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम में एक हॉट फोटोशूट पोस्ट की है. जिसे देख तर-तर फैंस के पसीने छूट गए है.
अवनीत ने इस बार अपने रेड बोल्ड ड्रेस से न सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, बल्कि इंटरटेन पर भी बड़ा धमाका कर दिया है.
ड्रेस की हॉल्टर नेकलाइन और फ्रंट काउल डिजाइन ने अवनीत के लुक को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया.
अवनीत ने लाल रंग की बैकलेस ड्रेस पहनकर न सिर्फ उनकी स्किन टोन पर जमी, बल्कि उनकी खूबसूरती को और निखार गई.
ड्रेस की सिंप्लिसिटी को बैलेंस करने के लिए इसमें थाई हाई स्लिट जोड़ा गया, जिसने न सिर्फ लुक को बोल्ड बनाया, बल्कि मूवमेंट में भी सहजता दी.
अवनीत ने अपने रेड आउटफिट के साथ सिल्वर मेटैलिक हाई हील्स और शाइनी इयररिंग्स पहने, जो फेशियल फीचर्स को उभार रहे है.
बता दें कि, फिल्म 'लव इन वियतनाम' स्क्रीनिंग की रेड कारपेट पर अवनीत की उपस्थिति इतनी शानदार थी कि वहां मौजूद दूसरी हस्तियां भी फीकी पड़ गईं.
अवनीत ने हॉल्टर नेकलाइन, थाई स्लिट, बैकलेस कट और सिल्वर हील्स के साथ उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल ने दिखा दिया. न वो सिर्फ टीवी एक्ट्रेस है बल्कि आने वाले की बड़ी स्टार है.