साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस फारिया अब्दुल्ला आज की दिनों में खूबसूरती के मामलों में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से दस गुणा आगे बढ़ा चुकी है.
इतना ही नहीं फारिया अपने रोल और शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना भी बना रही है.
इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस फारिया का एक बोल्ड और हॉट फोट वाइरल हो रहा है, जिससे देख सब हैरान रह गए है.
एक्ट्रेस फारिया ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस हॉट फोटोशूट को साझा किया है.
इस फोटोशूट में एक्ट्रेस फारिया सफेद रंग की लेस कॉर्सेट ब्रा टॉप में नजर आ रही है. और टॉप के साथ में शॉर्ट पैंट पहना राखी है.
फारिया के एक फोटो में उन्होंने बैड पर लेटकर कातिलाना फोटोशूट करवाया है.
एक और फोटो में बैड पर बैठकर अपने हाथों से बालों को पकड़ते हुए नजर आ रही है.
फारिया ने हर फोटो में एक से बढ़ाकर हॉट पोज देते हुए नजर आ रही है.
फोटो को साझा करते हुए फारिया ने अपने कैप्शन में लिख-Wish I could say “woke up like this” but we all know that look can’t be matched. Hehe 🤍