इन दिनों सोशल मीडिया में लाबुबू डॉल खुब वायरल हो रही है.
लाबुबू डॉल की डिजाइन पहली नजर में भले ही क्यूट लगे, लेकिन अब यो डर की वजह बनती जा रही है.
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में इस डॉल को राक्षस के जैसा दिखाया है, जिससे इसके शैतानी होने की अफवाहें फैल गईं.
इस डॉल को पाजुजु जैसे पुराने मेसोपोटामिया के राक्षस से जोड़ा जा रहा है.
लेकिन इसे बनाने वाले कासिंग लुंग ने इस डॉल को परियों की दुनिया से प्रेरित बताया है, जिसमें डर नहीं बल्कि कल्पना है.
फिर भी, कुछ यूजर्स ने डर के मारे अपनी लाबुबू डॉल्स को जला दिया, जिससे विवाद और गहराता चला गया.
मार्केट में लाबुबू डॉल की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
लाबुबू डॉल बनाने वाली कंपनी पॉप मार्ट अब अरबों डॉलर का मुनाफा कमा रही है.