मौत के कगार पर खड़ा हुआ ऋतिक, अपनी ही हाथ का काट नस
सीरियल में दिखाया गया है कि ऋतिक अपने हाथ की नस काट लेगा और तुलसी उसे किचन में बेसुध पड़ा पाएगी।
तुलसी किसी तरह आनन फानन में उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचेगी और फिर मिहिर पर उसका गुस्सा फूटेगी।
मिहिर उलटा तुलसी से ही सवाल करेगा और पूछेगा और तुम? तुम ऋतिक की मां हो ना, तुमने इतने सालों में एक बार उसे फोन किया।
शो में आगे, तुलसी तब मिहिर से कुछ ऐसा कहेगी कि उसकी बोलती बंद हो जाएगी और कहेगी, "इस वक्त मुद्दा हमारे बच्चों की मां नहीं है, हमारा बच्चा है।
जाओ और जाकर देखो कि क्यों तुम्हारा बच्चा मौत की कगार पर खड़ा था। और उसकी आंखों में डालकर जब अपनी आंखें देखोगे ना, और जवाब मिले ना... तो देना अपने बेटे को। और उसकी मां को।"
मिहिर किसी बुत सा खड़ा रह जाएगा। लेकिन सवाल कई हैं। क्या ऋतिक की जान बचेगी?
क्या तुलसी और मिहिर अपने बच्चों के लिए फिर एक बार एक ही छत के नीचे आएंगे? जल्द ही पता चलेगा।