फिर हरे हुए तुलसी के जख्म, शो में आया ये नया बवाल

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि मिहिर रोता हुआ गायत्री से कहेगा, "वो हमारी तुलसी नहीं है चाची, हमारा उस पर कोई हक नहीं है।
हम सब अपना हक खो चुके हैं। मैं उसे भूल चुका हूं, मैं जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं। मैंने कहा कि मुझे उसकी जरूरत नहीं है चाची जी।"
उधर तुलसी यह सोचकर बहुत मायूस होगी कि मिहिर के लिए उसने अपनी जिंदगी कुरबान कर दी, लेकिन वह आज हर चीज का हक नोयोनिका को देता है।
वैष्णवी के साथ बातचीत में तुलसी कहेगी, "मैंने सिर्फ उसके लिए अपनी पूरी जिंदगी जी थी, वो जिंदगी जो मेरे पति के लिए मायने ही नहीं रखती थी।"
शो में आप देखेंगे कि मिहिर और तुलसी दोनों ही दुखी होंगे। दोनों की यह सालों बाद हुई मुलाकात उन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ दे गई होगी।
मिहिर अपनी एक्स वाइफ के बारे में सच जानता है, वहीं दूसरी तरफ तुलसी अभी भी गलतफहमी में जी रही है।
ऐसा इसलिए क्योंकि मिहिर ने अपना सच तुलसी के सामने आने नहीं दिया।
तुलसी बातचीत के दौरान अपने पति के बारे में बात करते हुए एक कसम खाएगी और कहेगी, "अच्छा हुआ उसने मेरा भ्रम तोड़ दिया। भागूंगी नहीं।
अब उन लड़कियों को काबिल बनाऊंगी, ताकि कोई भी मिहिर दोबारा अपनी तुलसी को कुचल ना दे।"