मिहिर पर लगेगा घिनौना आरोप, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, तुलसी जमाने के लोगों को नजरअंदाज करने वाली है. तुलसी को पता होगा कि मिहिर उसके आसपास ही है.
एक्जीबिशन में तुलसी को लगेगा कि जैसे वो किसी अपने के आसपास है. मिहिर को भी तुलसी के होने का एहसास होने वाला है. हालांकि मेले की भीड़ में मिहिर और तुलसी एक दूसरे को नहीं देख पाएंगे.
मेले में नॉयना मिहिर की पत्नी की तरह नौटंकी करने वाली है. इसी बीच तुलसी की नजर मिहिर और नॉयना पर पड़ जाएगी. दोनों को साथ देखकर तुलसी का दिमाग खराब हो जाएगा.
इसी बीच तुलसी मिहिर से टकराने वाली है. तुलसी को अपनी नजरों के सामने देखकर मिहिर के होश उड़ जाएंगे.
मिहिर जानने की कोशिश करेगा कि तुलसी इतने समय से कहां थी. मिहिर और नॉयना को साथ देखकर तुलसी का दिल टूट जाएगा.
मेले में तुलसी मिहिर से ठीक से बात तक नहीं करेगी. मिहिर को लगेगा कि तुलसी उसके धोखे को भुला नहीं पाई है.
मिहिर से मुलाकात होने के बाद तुलसी जमकर आंसू बहाने वाली है. तुलसी अकेले में खूब रोएगी.
तुलसी को इस बात का अफसोस होगा कि आज पति को छोड़कर उसके पास सब कुछ है. दूसरी तरफ मुन्नी ऋतिक की मदद करने वाली है.