अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी तुलसी, देखिए ये धमाकेदार ट्विस्ट
टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में आप देखेंगे कि, नॉयना बातों ही बातों में मिहिर को भड़काने की कोशिश करेगी.
वहीं मिहिर कसम खाएगा कि वो नॉयना की शादी तोड़कर ही दम लेगा. दूसरी तरफ तुलसी नॉयना के लिए शादी का एक खूबसूरत जोड़ा सिलवाने वाली है.
तुलसी नॉयना के जोड़े पर बहुत ही मेहनत से काम करने वाली है. ये बात तुलसी मिहिर को बताएगी.
तुलसी मिहिर से कहेगी कि उसे नॉयना की शादी का तोहफा समझ नहीं आ रहा था. ऐसे में उसने नॉयना के लिए एक लाल जोड़ा ही बनवा दिया.
तुलसी मिहिर के हाथ में ये शादी का जोड़ा देने वाली है. इसी बीच मिहिर परी की शादी पर ध्यान देना शुरू कर देगा.
परिवार के लोग परी और रणविजय की शादी की रस्में निभाने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ तुलसी रणविजय को फंसाने के लिए सबूत जमा करेगी.
शादी के मंडप में नॉयना हंगामा खड़ करने वाली है. नॉयना अपने बिजनेस पार्टनर से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने वाली है. ऐसे में ये आदमी नॉयना को सबक सिखाएगा.
नॉयना के बिजनेस पार्टनर उसे मंडप में छोड़कर जाने से मना कर देगा, इतना ही नहीं ये आदी नॉयना को ब्लैकमेल करेगा. ऐसे में नॉयना को न चाहते हुए भी ये शादी करनी पड़ेगी.
मिहिर नॉयना को इस मुसीबत से बचाएगा. दूसरी तरफ परी की शादी में भी खूब बवाल होगा.
परी की शादी में तुलसी सबूत दिखाकर रणविजय की पोल जमाने के सामने खोलकर रख देगी.