भिखारी बनेगा मिहिर, सीरियल में अब मचने वाला है बड़ा कोहराम

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि नॉयना बार बार मिहिर को शादी करने के लिए फोर्स करने वाली है. ऐसे में मिहिर भी नॉयना को पूरी तरह से नजरअंदाज करेगा.
मुंबई आते ही तुलसी सारी लड़कियों को एक्जीबिशन की तैयारी करने के लिए कहने वाली है. तुलसी फैसला करेगी कि वो अपने छोटे से बिजनेस को बड़ा बनाकर ही दम लेगी.
अंगद अपने छोटे से घर में तुलसी की खूब खातिरदारी करने वाला है. तुलसी के साथ आई लड़कियां भी वृंदा के साथ समय बिताएंगी.
तुलसी इन लड़कियों को अपने अतीत के बारे में जरा सी भी भनक नहीं लगने देगी. रणविजय फैसला करेगा कि वो मिहिर की कंपनी के सारे शेयर खरीद लेगा.
इस काम को अंजाम देने के लिए रणविजय एक तगड़ा प्लान बनाने वाला है. इसी बीच कहानी में नॉयना भी एक चाल चलेगी.
परी रणविजय को रोकने की कोशिश करने वाली है. हालांकि रणविजय के सॉलिड प्लान के आगे परी की एक नहीं चलने वाली है.
परी मिहिर को भी इस बात की भनक नहीं लगने देगी कि रणविजय कुछ साजिश रच रहा है. रणविजय की हरकतें देखकर परी को बहुत अफसोस होगा.
परी बार बार ये सोचेगी कि उसने एक गलत आदमी के साथ शादी करके अपनी जिंदगी तबाह कर ली है. हालांकि ये बार परी किसी को बोल नहीं पाएगी.
मिहिर और तुलसी का आमना सामना होने वाला है. मिहिर को देखकर तुलसी के घाव फिर से हे होने वाले हैं.
मिहिर तुलसी को मनाने की कोशिश करेगा. वो तुलसी को बताएगा कि उसके जाने से जिंदगी कितनी बदल गई है.