न घर का, न घाट का होंगे नॉयना और मिहिर, देखिए आज के एपिसोड में क्या हुआ आगे

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि तुलसी रातों रात नोट छापने वाली है. हालांकि अमीर होने के बाद भी तुलसी मिहिर को बहुत मिस करने वाली है.
जल्द ही नॉयना को ताने सुनने को मिलने वाले हैं. लोग नॉयना से बार बार पूछेंगे कि 6 साल साथ रहने के बाद भी वो मिहिर के साथ शादी क्यों नहीं कर पा रही है.
तुलसी बिना तलाक दिए मिहिर को छोड़कर चली गई है. यही वजह है जो आने वाले समय में भी मिहिर और नॉयना शादी नहीं कर पाएंगे.
नॉयना मिहिर पर भड़कने वाली है. नॉयना से शादी करने के लिए मिहिर तुलसी की तलाश में निकलने वाला है.
अमीर होने के बाद भी मिहिर तुलसी तक नहीं पहुंच पाएगा. मिहिर को लगेगा कि जैसे तुलसी दुनिया से ही गायब हो चुकी है.
मिहिर और नॉयना के एक होने से ठीक पहले करण और नंदिनी की वापसी सीरियल में होने वाली है.
करण और नंदिनी के आते ही शो में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
शांति निकेतन पर कब्जा करने वाली है. वहीं परी अपनी शादी में खून के आंसू रोने वाली है. परी को समझ नहीं आएगा कि रणविजय से कैसे पीछा छुड़ाए.