नॉयना को घर से निकाल फेकेंगे तुलसी के बच्चे, देखिए आखिर एपिसोड में ऐसा क्या हुआ...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, गायत्री के कहने पर मिहिर नॉयना के साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा. हालांकि मिहिर नॉयना से दूरी बनाएगा.
नॉयना शांति निकेतन में डेरा डालने वाली है. नॉयना तुलसी के बच्चों के मन में अपनी जगह बनाने की कोशिश करने वाली है. ऐसा करके नॉयना बुरा फंस जाएगी.
ऋतिक नॉयना को खूब खरीखोटी सुनाएगा. तुलसी के बच्चे नॉयना को अपनी सौतेली मां को एक्सेप्ट करने से साफ इनकार कर देंगे.
नॉयना की वजह से मिहिर अपने ही घर में पूरी तरह से अकेले पड़ने वाला है. इस दौरान मिहिर तुलसी को बहुत मिस करेगा.
तुलसी अंगद के साथ रहना शुरू कर देगी. चॉल में तुलसी अपना गम छिपाने की कोशिश करने वाली है.
रह रहकर तुलसी को इस बात का अफसोस होगा कि इस उम्र में मिहिर ने उसे धोखा दिया है.
रह रहकर तुलसी को इस बात का अफसोस होगा कि इस उम्र में मिहिर ने उसे धोखा दिया है.
होश संभालते ही तुलसी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाली है. बिजनेस शुरू करते ही तुलसी के दिन पलट जाएंगे.
जल्द ही तुलसी की कहानी में 6 साल लंबा लीप देखने को मिले वाला है. तुलसी, अंगद और वृंदा के साथ मिलकर अपनी एक छोटी सी दुनिया बनाने वाली है.
वहीं वृंदा तुलसी को खुशखबरी भी देने वाली है. जल्द ही तुलसी जुड़वां बच्चों की दादी बनने वाली है. नॉयना का शांति निकेतन में टिकना भारी हो जाएगा.
तुलसी के बच्चे नॉयना की जीना हराम करने वाले हैं. वहीं ऋतिक भी नॉयना अपनी मां मानने से साफ इनकार कर देगा.