एक-दूसरे के खून के प्यासे बने तुलसी और नॉयना, शो में शुरू हुआ कर्मयुद्ध...

Photo: JioHotstar
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि शांति निकेतन आते ही परी तुलसी को अपनी हालत के बारे में बताने वाली है. तुलसी जान जाएगी कि परी घरेलू हिंसा की शिकार है.
Photo: JioHotstar
तुलसी अपने बिजनेस को बढ़ाने का फैसला करेगी ताकि 3 महीनों में बापजी का कर्जा उतार सके. ये बात सुनकर नॉयना खूब हंसने वाली है.
Photo: JioHotstar
नॉयना दावा करेगी कि 4 लोगों की कंपनी के जरिए तुलसी कोई भी काम नहीं कर सकती. नॉयना तुलसी के फैसले पर सवाल खड़ा करने वाली है.
Photo: JioHotstar
तुलसी का पारा हाई हो जाएगा. नॉयना तुलसी को चैलेंज करेगी कि तुलसी नया टेंडर हासिल नहीं कर पाएगी.
Photo: JioHotstar
तुलसी नॉयना को बताएगी कि छोटे बिजनेस भी अपना एक वजूद रखते हैं. तुलसी नॉयना खूब खरीखोटी सुनाएगी.
Photo: JioHotstar
इतना ही नहीं तुलसी नॉयना का चैलेंज एक्सेप्ट कर लेगी. तुलसी का मिहिर भी इस बार साथ देने वाला है.
Photo: JioHotstar
मिहिर को पूरा यकीन होगा कि तुलसी बापजी को सही समय पर उसके पैसे वापस कर देगी. हालांकि नॉयना अब भी तुलसी का मजाक बनाएगी.
Photo: JioHotstar
तुलसी बिना किसी को बताए रणविजय की जासूसी करने वाली है. जल्द ही रणविजय के खिलाफ तुलसी सबूत जमा कर लेगी.
Photo: JioHotstar
तुलसी बताएगी कि रणविजय की वजह से ही मिहिर कंगाल हुआ है. तुलसी बताएगी कि रणविजय परी को मारता पीटता है.
Photo: JioHotstar