नोटों की गड्डियां छापेगी तुलसी, शो में आने वाला है ये सबसे बड़ा ट्विस्ट, देखिए
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, मिहिर से झगड़ा करने के लिए तुलसी एक बार फिर से उसके घर से निकल जाएगी. मिहिर तुलसी को रोकने के लिए उसके पैरों में गिर जाएगा.
सीरियल में जल्द ही लीप आएगा. लीप के बाद तुलसी चॉल में रहने को मजबूर होने वाली है. तुलसी अंगद और वृंदा के साथ एक ही घर में रहेगी.
चॉल में ही तुलसी अपना बिजनेस शुरू करने वाला है. तुलसी अपने बिजनेस के जरिए पैसे कमाने वाली है. इस काम में अंगद तुलसी की मदद करने वाला है.
तुलसी के जाते ही गायत्री और नॉयना शांति निकेतन पर राज करना शुरू कर देंगी. मिहिर को सबक सिखाने के लिए गायत्री और नॉयना मिलकर साजिशें रचने वाली हैं.
ऐसे में मिहिर घर में पूरी तरह से अकेला पड़ जाएगा. गायत्री और नॉयना के आते ही घर में एक और तलाक होने वाला है.
इस बार किरण शांति निकेतन में हंगामा मचाने वाला है. मिहिर की तरह किरण भी अपनी जिंदगी तबाह करने वाला है.
पूजा और साहिल ने सीरियल की कहानी में धमाकेदार एंट्री की है. खबर है कि ये दोनों मिलकर मिहिर से पुराना बदला लेने वाले हैं.
चॉल में अकेले रहते हुए तुलसी मिहिर को बहुत मिस करने वाली है. इसी बीच तुलसी को पता चलेगा कि वृंदा मां बनने वाली है.
टीवी सीरियल में आगे देखने वाले है कि, जल्द ही वृंदा जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है. ये बात जानकर तुलसी झूम उठेगी.