नॉयना या तुलसी किसकी आएगी शामत, शो में अब होने वाला है ये बड़ा हंगामा

Photo: JioHotstar
हिंदी टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि बापजी जैसे ही मिहिर से माफी मांगेंगे वैसे ही तुलसी का बहुत बुरा लगेगा. बापजी की वजह से तुलसी नॉयना पर भड़कने वाली है.
Photo: JioHotstar
तुलसी नॉयना को खूब जलील करने वाली है. तुलसी नॉयना को याद दिलाएगी कि मिहिर उसका पति नहीं है और न वो उसे हासिल कर पाएगी.
Photo: JioHotstar
तुलसी से पंगा लेने के बाद नॉयना को एक बार फिर से सदमा लगने वाला है. नॉयना मिहिर से बात करे जाएगी. सबके सामने मिहिर एक बार फिर से नॉयना को नजरअंदाज करने वाला है.
Photo: JioHotstar
तुलसी शांति निकेतन वापस आएगी वैसे ही तुलसी परी से मिलने वाली है. अपनी मां को देखकर परी खूब आंसू बहाने वाली है.
Photo: JioHotstar
परी तुलसी को बताएगी कि रणविजय ने उसकी क्या हालत कर दी है. परी रणविजय के बारे में तुलसी को बताएगी.
Photo: JioHotstar
तुलसी कहेगी कि सालों पहले ही उसने परी को रणविजय से बचकर रहने की सलाह दी थी. हालांकि उस समय परी ने तुलसी की कोई बात नहीं सुनी.
Photo: JioHotstar
परीके शरीर पर पड़े दाग देखकर तुलसी समझ जाएगी कि परी के साथ रणविजय गलत कर रहा है. परी की हालत देखकर तुलसी की खून खौलने वाला है.
Photo: JioHotstar
रणविजय को सबक सिखाने के बारे में सोचेगी. तुलसी रणविजय के पीछे पड़ने वाली है.
Photo: JioHotstar
तुलसी रणविजय को सबक सिखाने के लिए परी की मदद करने वाली है. जल्द ही परिवार के लोगों को पता चल जाएगा कि रणविजय परी के साथ क्या कर रहा है.
Photo: JioHotstar