रणविजय को अपना शिकार बनाएगी तुलसी, होगा फुल टू ड्रामा

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि बापजी के घर में चल रही इस शादी में तुलसी धमाल मचाने वाली है.
मिहिर और तुलसी को साथ देखकर नॉयना का दिमाग खराब होने वाला है. नॉयना सबके सामने मिहिर पर हक जताने वाली है.
मिहिर और तुलसी को एक दूसरे से दूर करने के लिए नॉयना एक और चाल चलने वाली है.
बापजी की वजह से तुलसी को मिहिर के साथ शांति निकेतन वापस आना पड़ जाएगा. न चाहते हुए भी तुलसी शांति निकेतन में रहने वाली है.
परी अपनी मां को बताएगी कि रणविजय उसके साथ खूब मारपीट करता है. पर के शरीर पर चोट के निशान देखकर तुलसी घबरा जाएगी.
तुलसी फैसला करेगी कि वो परी की मदद करके की दम लेगी. जिसके बाद तुलसी रणविजय को एक्सोज करने का प्लान बनाएगी.
तुलसी रणविजय की अक्ल ठिकाने लगाने वाली है. रणविजय परी के आगे नाक रगड़ने के लिए मजबूर होने वाला है.