शो में आप देखेंगे कि, तुलसी मिहिर को जमकर खरीखोटी सुनाएगी. तुलसी मिहिर से पूछेगी कि वो नॉयना के साथ क्या कर रहा था.
मिहिर तुलसी से बात करने की कोशिश करेगी. तुलसी मिहिर से उनका नाम अपनी जबान से न लेने के लिए कहेगी.
तुलसी दावा करेगी कि मिहिर के मुंस से नाम सुनकर लग रहा है कि जैसे तुलसी के पत्ते पर किसी ने तेजाब डाल दिया हो.
बातों ही बातों में तुलसी मिहिर मंदिरा के बारे में याद दिलाएगी. तुलसी मिहिर से पूछेगी मंदिरा के बाद एक बार फिर से उसने धोखा क्यों दिया.
गायत्री की मदद से नॉयना तुलसी के बेडरूम तक पहुंचने वाली है. हालांकि इस बार मिहिर नॉयना को उसकी औकात दिखाने वाला है.
तुलसी के जाने के बाद भी मिहिर किसी को अपनी जिंदगी में नहीं आने देगा.
आने वाले एपिसोड में 6 साल लंबा लीप देखने को मिलने वाला है. लीप के बाद पता चलेगा कि तुलसी अंगद के साथ उसी चॉल में रहना शुरू कर देगी.
तुलसी को पता चलेगा कि वृंदा मां बनने वाली है. ये खबर सामने आते ही सीरियल की कहानी में खुशियों का माहौल बन जाएगा.