दोबारा होगी तुलसी और मिहिर की शादी, नॉयना का हुआ छुट्टी...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि बापजी को पता चलेगा कि मिहिर और तुलसी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. ये बात जानकर बापजी को सदमा लग जाएगा.
बापजी के घर में नॉयना बहुत परेशान होने वाली है. आसपास के लोग नॉयना को खूब जलील करने वाले हैं.
मिहिर भी नॉयना को बार बार उसकी औकात दिखाने वाला है. बापजी मिहिर और तुलसी को पास लाने की कसम खाने वाले हैं.
ऐसे में बापजी मिहिर और तुलसी की दोबारा शादी करने का ऐलान कर देंगे. ये बात सुनकर तुलसी चौंक जाएगी.
बापजी के आगे तुलसी कुछ नहीं बोल पाएगी. ऐसे में मिहिर और तुलसी को एक दूसरे के साथ फिर से शादी करनी पड़ जाएगी.
मिहिर और तुलसी की शादी नॉयना की नजरों के सामने होने वाली है. मिहिर और तुलसी की शादी होते ही नॉयना के सारे प्लान पर पानी फिरने वाला है.
नॉयना को यकीन ही नहीं होगा कि मिहिर उसके हाथ से निकल गया है. ऐसे में नॉयना बुरी तरह से बौखला जाएगी. मिहिर, तुलसी से शादी होते ही जश्व मनाने वाला है.
बापजी के घर से मिहिर और तुलसी सीधा शांति निकेतन जाने वाले हैं. इस दौरान मिहिर ये बात भूल जाएगा कि तुलसी अब भी कुछ नहीं भूली है.
इतना सब होने के बाद भी मिहिर और तुलसी का रिश्ता नहीं सुधरेगा. तुलसी मिहिर के साथ रहने से फिर से मना कर देगी. तुलसी की ये हरकतें मिहिर का दिल तोड़ने वाली हैं.