टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि बाप जी का बुलावा आएगा और वह तुलसी और मिहिर को एक साथ बिठाकर उनके हाथ में एक चांदी का डिब्बा रख देंगे।
मिहिर जब पूछेगा कि यह क्या है तो उससे वह डिब्बा खोलने को कहा जाएगा। बॉक्स के अंदर 2 अंगूठियां होंगी।
मिहिर के लिए और दूसरी तुलसी के लिए। दोनों इन अंगूठियों को देखते रह जाएंगे।
दोनों एक दूसरे की तरफ देखेंगे और नोयोनिका शक भरी नजर से उन दोनों की तरफ देख रही होगी।
शो में आगे देखेंगे कि तुलसी को अपनी बेटी परी का सच पता चल जाएगा।
वह अपनी बेटी के जिस्म पर चोटों के निशान देखेगी, वह उसे रोते-बिलखते देखेगी जिसके बाद उसे शक हो जाएगा।
थोड़ी जांच करने के बाद उसे पता चलेगा कि उसकी बेटी एक बहुत बड़ी मुसीबत में है।
रणविजय के साथ शादी करके वह बुरी तरह फंस चुकी है और अपने माता-पिता से कहने में हिचक रही है।
तुलसी तय करेगी कि वह कुछ भी करके अपनी बेटी को बचाएगी। लेकिन जाहिर तौर पर यह लड़ाई आसान नहीं होने वाली है।