तुलसी पर भारी पड़ेगी गायत्री और नॉयना, शो में आया नया ट्विस्ट
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, भगवान के दर्शन करने के बाद तुलसी अंगद के पास जाने वाली है. तुलसी मिहिर को माफ करने से साफ इनकार कर देगी.
दूसरी तरफ नॉयना मिहिर के घर में जाने वाली है. इस दौरान गायत्री नॉयना का स्वागत करेगी.
गायत्री नॉयना से शांति निकेतन में आकर मिहिर के साथ रहने के लिए बोल देगी. गायत्री मिहिर को तबाह करने के लिए नॉयना से साथ मिलाने वाली है.
गायत्री बताएगी कि वो पावर और पैसा हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. तुलसी के जाते ही गायत्री रंग बदलेगी.
गायत्री, नॉयना को मिहिर के साथ शादी करने के लिए कहेगी. गायत्री दावा करेगी कि नॉयना और वो मिलकर पूरे शांति निकेतन पर राज करेगी.
ऐसे में नॉयना भी गायत्री का साथ देने के लिए राजी हो जाएगी. तुलसी को समझ आएगा कि वो जिस आदमी से बात कर रही है वो भगवान है.
अपने ठाकुरजी को आंखों के सामने देखकर तुलसी को सदमा लग जाएगा. भगवान के आगे तुलसी खूब आंसू बहाएगी.
रोते रोते तुलसी अंगद को अपने दिल का हाल बताने वाली है. ऐसे में वृंदा तुलसी को अपने घर में जगह देने वाली है.
शो में आगे देखेंगे कि तुलसी मिहिर की यादों के सहारे अंगद और वृंदा के साथ बची जिंदगी बिताएगी.
तुलसी के घर से जाते ही सीरियल की कहानी में 6 साल का लीप आने वाला है. लीप में मिहिर तुलसी को मनाने निकल जाएगा. हालांकि ये काम मिहिर के लिए आसान नहीं होगा.