जुड़वां बच्चों की मां बनेगी तुलसी की ये बहु, देखिए नए लीप के साथ आज का एपिसोड

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, परी जबरदस्ती रणविजय के साथ शादी करने वाली है. रणविजय मिहिर को परी के नाम से ब्लैकमेल करना शुरू कर देगा.
तुलसी का दिल टूट जाएगा. तुलसी मिहिर को छोड़कर जाने का फैसला करने वाली है.
मिहिर के भाई को नॉयना पर शक होने वाला है. ऐसा होते ही नॉयना को जबरदस्त धमकी मिलने वाली है.
सीरियल में नई लीप आने वाला है. जिसमें तुलसी मिहिर को अकेला छोड़कर जाएगी.
वहीं नॉयना तुलसी की जगह लेने की कोशिश करेगी. वृंदा मां बनने वाली है.
वृंदा जल्द ही जुड़वां बच्चों को जन्म देगी. ऐसे में तुलसी एक बार फिर से दादी बन जाएगी.
वही शरद गोस्वामी की एंट्री सीरियल में होने वाली है. शरद सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
वही दूसरी ओर पूजा विरानी की भी एंट्री होने वाली है. इस किरदार के लिए मेकर्स ने प्राची शाह की बजाय कोई और हसीना नजर आएगी.
टीवी सीरियल में ये खबर सुनकर प्राची के फैंस को सदमा लग जाएगा.